Jhunjhunu : शेखावाटी में शादी हो और बेटा-बेटी एक समान का संदेश देने वाली तस्वीर सामने ना आए. ऐसा अब नहीं हो सकता. बेटियों को बराबर का दर्जा देने में हमेशा अग्रणी रहने वाले झुंझुनूं की बेटी का एक बार फिर सपना पूरा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये बेटी भी कोई और नहीं, बल्कि रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर दीपिका गिल है. जिसके सपने पूरे करने में परिवार ने हमेशा साथ दिया. अब जब दीपिका का सपना था कि वह शादी के वक्त बेटों की तरह घोड़ी पर बैठें तो यह सपना भी पूरा हो गया है.


दीपिका गिल, पीएचईडी झुंझुनूं के एसई राजपाल सिंह गिल की बेटी है. जो आज गृह मंत्रालय में डीसीआईओ के पद पर कार्यरत दीनवा लाडखानी हाल हाईलैंड मुकुंदगढ़ निवासी अभिषेक के साथ विवाह बंधन में बंधेगी.


दीपिका की जब बिंदौली निकाली गई तो डीजे पर परिवार के सदस्य भी अपने आपको रोक नहीं पाए. सभी ने जमकर डांस किया. तो घोड़ी पर बैठी दीपिका ने भी ठुमके लगाए. दीपिका ने कहा कि बचपन से लेकर आज तक मेरे परिवार ने मेरे हर सपने में ना केवल मेरा साथ दिया है. बल्कि उसे पूरा भी करवाया है.


आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. झुंझुनूं समेत शेखावाटी में बेटियों की बिंदौली से पूरा देश जान गया है कि शेखावाटी में बेटा-बेटी एक समान अब हर परिवार के लिए सम्मान की बात है. 


 इस मौके पर दीपिका के पिता एसई पीएचईडी राजपाल गिल, मां उमरावती, भाई आईएएफ विक्रम गिल, भाभी नर्सिंग ऑफिसर सोनू, परिवार के सदस्य सहायक सूचना अधिकारी सुरेश गिल, श्रवण ढाका-बिमला देवी, अध्यापक रामचंद्र कुलहरि-सरोज, आयकर अधिकारी हेमपाल चौधरी-अनिता, विक्रांत लमोरिया-सुनिता, रणजीत सिंह नूनियां पीटीआई-शारदा, सीडब्लूसी सदस्य भरतलाल नूनियां-अनिता, हवलदार रामचंद्र-सुमित्रा, डॉ. अवधेश गिल, डॉ. प्रवीण गिल, इंजी. अमित गिल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रवेश गिल आदि मौजूद थे.