Jhunjhunu Weather: स्मॉग के कारण बिगड़ा झुंझुनूं का AQI,पहुंचा खतरनाक स्तर पर
Jhunjhunu latest Weather: राजस्थान के झुंझुनूं में प्रदुषण का लेवेल लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. प्रदुषण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा की तरफ से झुंझुनूं तक आ रहा है. जिले में एक्यूआई 200 प्वाइंट सामान्य लेवेल से बढ़ कर 249 तक पहुंच गया है.
Jhunjhunu Weather News: राजस्थान के झुंझुनूं में प्रदुषण का लेवेल लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में चल रहे प्रदुषण का असर अब झुंझुनूं में भी लगातार देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार झुंझुनूं का प्रदुषण स्तर सामान्य से ज्यादा चल रहा है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. जिले में लगातार बढ रहा है एक्यूआई का लेवेल, अधिकतर इलाकों में प्रदुषण के कारन आसमान में स्मॉग छाया रहता है.
यह भी पढ़े: फूड सेफ्टी टीम ने की कार्रवाई, क्विंटल भर मिलावटी मावा और मिल्क केक किया नष्ट
दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
राजस्थान प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहा कि प्रदुषण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा की तरफ से झुंझुनूं तक आ रहा है. दिल्ली की हवा पूरी जहरीली हो चुकी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार दिल्ली की हवा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित बताई जा रही है. इसके साथ ही राजस्थान के भी कई शहरों से वायु प्रदूषण का गंभीर मामला सामने आया है. जैसे-जैसे शहरों में मौसम में बदलाव होता जा रहा है, वैसे-वैसे हवाएं प्रदूषित होती नजर आ रही है.
जिले में लगातार बढ़ रहा AQI
वही एयर क्वालिटी इंडेक्स, यानि कि AQI की बात करें तो झुंझुनूं का एक्यूआई 249 तक पहुंच गया है. जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स के हिसाब से 200 AQI तक सामान्य माना जाता है. इसके साथ ही कोहरे और धुएं के आपस में मिलने के कारण स्मॉग बन रहा है. हालांकि आगामी दिनों तक AQI लेवेल सामान्य होने की संभावना भी जताई जा रही है.
यह भी पढ़े: फोर्टी वूमन विंग ने आयोजित किया दीपोत्सव स्नेह मिलन समारोह, ये लोग हुए शामिल
प्रशासन की ओर से की जा रही सख्त कार्रवाई
राजस्थान में ज्यादा प्रदूषण करने वाले वाहनों पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही हैं. दीपावली के मध्य नजर रखते हुए अधिकारियों के द्वारा लगातार वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है, क्योकि दीपावली के समय पटाखों से वातावरण में प्रदूषण लेवेल और अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब, केरल सहित कई राज्यों में पटाखे जलाने को लेकर समय-सीमा तय की गई है.