खेतड़ी: दरिया सिंह की पांच साल से चल रही जंवाई से अनबन धुएं में बदल गई, जानें कैसे?
झुंझुनूं के कॉपर स्थित केसीसी के पहले सेक्टर के आवासीय क्वार्टर में आग लगने का मामला सामने आया है. मकान मालिक ने जंवाई के खिलाफ आग लगाने का मामला दर्ज करवाया.
खेतड़ी: झुंझुनूं के कॉपर स्थित केसीसी के पहले सेक्टर के आवासीय क्वार्टर में आग लगने का मामला सामने आया है. मकान मालिक ने जंवाई के खिलाफ आग लगाने का मामला दर्ज करवाया. मोई सद्दा हाल आबाद खेतड़ी नगर के क्वार्टर नंबर ई 305 फर्स्ट सी निवासी दरिया सिंह ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी 19 साल पहले की गई थी लेकिन जंवाई द्वारा भतीजी को शराब पीकर मारपीट व परेशान करने के कारण पिछले 5 साल से अनबन चल रही थी. इस वजह से वह ससुराल नहीं जा रही थी. रात को उसका जंवाई पिलानी निवासी कृष्णपाल क्वार्टर पर आया. क्वार्टर पर कोई नहीं था.
यह भी बताएं- रामनवमी पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, नवलगढ़ में तैयारियों को लेकर बैठक, 14 कमेटियों का हुआ गठन
दरियासिंह ने बताया कि पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी कि आपका जंवाई शराब पीकर मकान के लॉन में सोया हुआ है. उसने रात को खिड़की में से कमरे में आग लगा दी. जिससे चारपाई पर बिछाए हुए कपड़े जल कर राख हो गए. दरियासिंह ने बताया कि 11 मार्च को बड़े भाई का निधन हो गया था. जिसके चलते 15 दिनों से क्वार्टर में कोई नहीं था. पड़ोसियों ने सुबह फोन पर सूचना दी कि कमरे में से धुआं निकल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो चारपाई व बिस्तर जाल कर राख हो चुके थे. पुलिस ने कृष्णपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
Report- Sandeep Kedia