खेतड़ी/ झुंझुनूं: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 नवंबर को खेतड़ी दौरे पर रहेंगे. उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. खेतड़ीनगर के नेहरू मैदान पर तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी सैंकड़ों मजदूरों के साथ हेलीपैड बनाने में जुटे हुए हैं. उप राष्‍ट्रपति के इस दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, केसीसी डायरेक्टर बंगले में उप राष्ट्रपति कुछ समय के लिए रुकेंगे. डायरेक्टर बंगले को रंग रोगन कर दिया गया है और पास पड़ौस में उगी कंटीली झाड़ियां व पेड़ भी हटाए जा रहे हैं. एसडीएम जय सिंह, तहसीलदार विवेक कटारिया, पीडब्ल्यूडी एईएन अशोक यादव तैयारियों का जायजा लेने के लिए खेतड़ीनगर नेहरू मैदान पर मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ें: श्रम सचिव और कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में कूपन लेकर चखा स्वाद, योजनाओं की भी समीक्षा


दौरे का ये होगा रूट चाट


एसडीएम जयसिंह ने बताया कि उप राष्ट्रपति के दौरे के लिए तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है. मैदान में उगे सूखे पेड़ों को भी हटा दिया गया है तथा सड़कों का पेच वर्क भी कर दिया गया है. रूट चार्ट के लिए खेतड़ीनगर से स्टेट हाईवे होते हुए खेतड़ी स्वामी विवेकानंद आश्रम तक का रूट भी तय माना जा रहा है, लेकिन एक अन्य रूट बाढ़ की ढाणी होते हुए नानू वाली बावड़ी खेतड़ी के रूट चार्ट को भी दुरुस्त करवाया जा रहा है. दोनों में से ही कोई रूट काम में लिया जाएगा.


उप राष्ट्रपति के दौरे का टाइम टेबल


 उप राष्ट्रपति खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन आश्रम में विवेकानंद संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही वह भारत सरकार के सबसे बड़े तांबा प्रोजेक्ट हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.  उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी रहेंगे. धनखड़ 19 नवंबर को सुबह 10:55 पर खेतड़ी नगर हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 11:10 पर रामकृष्ण मिशन खेतड़ी आएंगे. जिसके बाद सुबह 11:34 पर विवेकानंद संदेश यात्रा को रवाना करेंगे और फिर  दोपहर 1:05 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.