Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा में बीती रात चाकूबाजी की घटना हो गई. चाकूबाजी की घटना के बाद हमला करने वाले युवक और उसके साथी की मोहल्ले के लोगों ने जमकर पिटाई कर डाली.  जिन्हें झुंझुनूं रैफर किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर पांच खटीकान मोहल्ले के रहने वाले बुधराम और सिलीगुड़ी निवासी राजू और छलिया नेपाली के बीच 100 रूपए का लेन देन था. मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि दोनों नेपाली शराब के नशे में आए और बुधराम से 100 रूपए मांगे.  बुधराम ने पैसे बाद में देने की बात कही तो उनमें से एक ने बुधराम पर चाकू से हमला कर दिया.


हमले में बुधराम बच गया और चाकू उसके हाथ पर लग कर रह गया. यह वारदात जब पास पड़ोस के लोगों ने देखी तो उन्होंने दोनों आरोपियों की पकड़कर धुनाई कर दी. चाकूबाजी में घायल बुधराम को उसके परिजन और मोहल्ले के लोग अस्पताल ले गए, जबकि दोनों आरोपियों को पुलिस मौके से ले गई. जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


हालत गंभीर होने पर दोनों नेपाली युवक राजू और छलिया को झुंझुनूं रैफर किया गया है. वहीं पुलिस भी रातभर इलाके में गश्त करती रही. बहरहाल, अभी दोनों पक्षों में से किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है. तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि दोनों नेपाली इसी मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहते है.


झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


ये भी पढ़ें : Bharatpur : अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजयदास का निधन, 80 फीसदी तक जल चुका था शरीर