Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के सिंघाना कस्बे के चिड़ावा रोड स्थित एक कबाड़ी की दुकान में ट्रांसफार्मर के चिंगारि से आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का कबाड़ जलकर राख हो गया. पानी के टैंकरों की मदद से आसपास के ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: रॅाग साईड से आ रहे ट्रक एक्सीडेंट में दो युवक गंभीर घायल 


 


पीड़ित सुभाष ने बताया कि उसकी चिड़ावा रोड स्थित श्याम वाटिका के सामने कबाड़ का सामान खरीदने की दुकान कर रखी है. दुकान के बिल्कुल सामने ही बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है. सुबह ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारियां निकाली और नीचे पड़े कबाड़े में आ गिरी. जिस पर समान में चिंगारियां पड़ने से आग पकड़ लिया और देखते ही देखते आग फैलने लगी. सुबह मॅारनिगं वॅाक  के लिए आने वाले लोगों ने फोन कर उसे घटना की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचा और देखा तो आग तेजी से फैल रही थी. 


इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित कर बिजली सप्लाई को बंद करवा कर, कबाड़े के समान में लगी आग बुझाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से काफी प्रयास किए गए. करीब एक घंटे बाद पानी के टैंकर घटनास्थल पर बुलाए गए और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि आग लगने से उसका लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. 


यह भी पढ़े: मास्टर प्लान एवं ले आउट प्लान पर अवैध निर्माण, किए यह कार्रवाई


ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी कस्बे में आग लगने की बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन दमकल नहीं होने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस प्रकार की घटनाएं होने से खेतड़ी नगर व दूसरे स्थान से दमकल बुलानी पड़ती है, जो समय पर नहीं पहुंच पाती है. व्यापारी ने बताया कि पहले भी ट्रांसफार्मर से कई बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो चुकी है, जिसको लेकर बिजली विभाग को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफॉर्मर में ढीले तारों को ठीक नहीं करने से ये घटना हो गई .