झुंझुनूं: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को पूरे देश के एलआईसी अभिकर्ता हड़ताल पर हैं, उन्होंने कार्य बहिष्कार किया. एलआईसी दफ्तरों के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया. झुंझुनूं में भी एलआईसी कार्यालय के बाहर अभिकर्ताओं ने धरना दिया. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. अभिकर्ता जगदीश सिंह ने बताया कि एलआईसी प्रबंधन ना केवल अभिकर्ताओं, बल्कि ग्राहकों के साथ भी गलत करने जा रहा है. अभिकर्ताओं के कमिशन में कटौती करने के अलावा अलग-अलग तरह की बाध्यता लगाई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 यही नहीं ग्राहकों के भी बोनस में भी कटौती की गई है, जो सही नहीं है. इसके अलावा टैक्स की भी एलआईसी में एंट्री कर दी गई है. किश्त समय पर ना चुकाने वाले ग्राहकों को अब पैनल्टी के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी देनी होगी. इस तरह एलआईसी की छवि खराब करने के अलावा अभिकर्ताओं और ग्राहकों का शोषण करने की योजना बनाई जा रही है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


रिपोर्टर- संदीप केडिया


ये भी पढ़ें- चिरंजीवी जागरूकता वाहन रवानाः ग्राम सभाओं एवं वार्ड सभाओं की सूचना और करेंगे योजना का प्रचार​