Mandawa: झुंझुनूं में बीती रात को लाइटिंग वाली ट्रेन कौतूहल बनी रही. लोगों ने जमकर आसमान में एक कतार में चल रही लाइटिंग को अपने मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया पर वायरल किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई इसे तारों की लाइन बता रहा था तो कोई लाइटिंग ट्रेन. एक ही लाइन में जब यह रोशनी आसमान से गुजर रही थी तो बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक इसे उत्साह से देखा लेकिन इस बारे में जब जानकारी हासिल की गई तो विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सब सैटेलाइट थे, जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने गत दिनों छोड़े थे. 


यह भी पढे़ं- लंपी संक्रमित गायों के दूध का सेवन सेहत के लिए सुरक्षित या नहीं, पढ़ें विशेषज्ञों की राय


जानकारी के मुताबिक, स्‍टारलिंक एलन मस्क की कंपनी है, जो पूरे विश्व में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट की सुविधा देने जा रही है. इस काम के लिए उन्‍होंने कई सैटेलाइट अंतरिक्ष में पहुंचाए हैं. आगे भी कई और सैटेलाइट भेजने की योजना है. इसलिए माना जा रहा है भविष्य में भी तारों की लड़ी जैसी यह स्थिति आसमान में दिखाई दे सकती है. 


आपको बता दें कि विभिन्न रिपोर्ट्स और रियलिटी चेक के मुताबिक, दुनिया से सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की स्टारलिंक-51 सैटलाइट ट्रेन ही यह लाइटिंग ट्रेन थी. मस्क का स्पेसएक्स फॉल्कन 9 रॉकेट फ्लोरिडा के केप कैनरलवेल स्पेस फोर्स स्टेशन से 51 स्टारलिंक इंटरनेट सैटलाइट्स को अंतरिक्ष की कक्षा में लेकर उड़ा था. स्पेसएक्स अबतक अंतरिक्ष में 3,000 से ज्यादा स्टारलिंक सैटलाइट्स भेज चुका है. आगे भी ऐसे सैटेलाइट्स भेजने की योजना है.


Reporter- Sandeep Kedia


झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- पुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद


यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की


यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता


यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस


यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....