Jhunjhunu: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी थाना इलाके के बारवा गांव में पैसों के लेन देन के मामले में हुई मारपीट के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. उदयपुरवाटी सीआई भंवरलाल कुमावत ने बताया कि बारवा गांव में शराब ठेके के सामने पैसों के लेनदेन को लेकर आपस में हुई मारपीट में, आरोपियों की ओर से एक युवक के हाथ पैर तोड़ दिए गए थे. इस मामले में पुलिस ने भरत गुर्जर व अनिल कल्याण को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले में तीन और आरोपियों विकास भटार पुत्र मूलचंद गुर्जर धोली डूंगरी बसावा, सुरेंद्र उर्फ सुनील भींचर पुत्र महेश कुमार जाट तारपुरा तथा रोहित गिला पुत्र मदन लाल जाट हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड लिया है. आपको बता दें कि अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा पीड़ित को योजनाबद्ध तरीके से हाथ पैर तोड़ कर मारने का प्लान था, हमले के बाद आरोपियों ने युवक के हाथ पैर तोड़ मरा हुआ समझकर मौके पर छोड़ कर फरार हो गए थे.पूर्व में इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपियों को धर दबोचा है, वहीं मामले के अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी टीमें लगा रखी है.


Reporter - Sandeep Kedia


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खबरें 


एक दिन के नवजात को लेकर REET परीक्षा देने पहुंची मां, लोगों ने की तारीफ, बोले- हिम्मत चाहिए


REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें