Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य आज झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चिराना पहुंचे है. वे यहां पर अलवर और झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनावों को लेकर यह बैठक चिराना के एक रिसोर्ट में हो रही है. जिसमें कलस्टर प्रभारी डॉ. अरूण चतुर्वेदी, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष अहलावत, अलवर लोकसभा प्रभारी एवं जलदाय मंत्री सुरेश सिंह रावत, अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष उम्मेद भाया, अलवर दक्षिण जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, झुंझुनूं जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया व झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी व तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ समेत दोनों लोकसभा क्षेत्र के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.


आपकों बता दे इस बैठक में अलवर और झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के चुनावों की तैयारियों की चर्चा होगी. इसके अलावा चुनाव प्रबंधन समिति और कोर कमेटी द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा होगी.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election : मिशन 25 को लेकर बोले राजेंद्र राठौड़- BJP की तैयारी पूरी, पूर्व CM अशोक गहलोत पुत्र मोह के फेर में


इस बैठक के बाद केशवप्रसाद मौर्य पत्रकार वार्ता करेंगे और सारी जानकारी देंगे। इधर, बैठक के आरंभ होने से पहले जलदाय मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि भाजपा जल्द ही लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. संसदीय बोर्ड और केंद्रीय नेतृत्व इसकी घोषणा करेगा. इससे पहले चिराना पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया.