मंत्री गुढ़ा के बयान पर मंडावा विधायक का पलटवार, जिन्हें खुद पर भरोसा नहीं वही करते ऐसी बात
कांग्रेस में बयानबाजी का सिलसिला थम नहीं रहा. मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के फॉर्च्यूनर वाले बयान पर मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने पलटवार किया है. रीटा चौधरी ने कहा है कि कुछ लोगों को खुद पर भरोसा नहीं होगा. वो ही फॉर्च्यूनर की बात कर रहे हैं, जबकि असल में ऐसा नहीं है.
झुंझुनूं: कांग्रेस में बयानबाजी का सिलसिला थम नहीं रहा. मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के फॉर्च्यूनर वाले बयान पर मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने पलटवार किया है. रीटा चौधरी ने कहा है कि कुछ लोगों को खुद पर भरोसा नहीं होगा. वो ही फॉर्च्यूनर की बात कर रहे हैं, जबकि असल में ऐसा नहीं है. राजस्थान सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.
विधायकों को इन योजनाओं और कार्यक्रमों को आम आदमी तक पहुंचाना होगा. सरकार ने जैसा काम किया है. उसे रिपिट होने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर भी कहा कि गुटबाजी जैसा कुछ नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत सभी नेता एक साथ हिमाचल में साथ ही थे.
यह भी पढ़ें: रासायनिक खेती ने बिगाड़ी जमीन की सेहत, इंसान से लेकर पशु पर भी बुरा असर
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रमोशन की लड़ाई है. जो सभी जगह होती है. कार्यकर्ता विधायक बनना चाहता है. विधायक मंत्री बनना चाहता है और मंत्री बना नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देखता है. जिस तरह से सरकारी नौकरी में प्रमोशन सभी को अच्छा लगता है. उसी तरह की बात है. लेकिन गुटबाजी बिल्कुल नहीं है. आपको बता दें कि मंडावा विधायक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव भी है. वे पीसीसी के चीफ रहे स्वर्गीय रामनारायण चौधरी की बेटी है.
Reporter- Sandeep Kedia