Mandawa: झुंझुनूं ही नहीं, बल्कि शेखावाटी और राजस्थान में पर्यटन नगरी के रूप में पहचान बनाने वाले मंडावा कस्बे के अब जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं, जिसको लेकर राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता शेरसिंह शेखावत मंडावा दौरे पर रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेखावत ने आर्किटेक्चर टीम के साथ कस्बे के मुख्य पर्यटन स्थल स्नेहराम लडिया हवेली, अलखियान जोहड़, सौंथलिया दरवाजा सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया, जहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर विकास कार्य होने हैं. 


सहायक अभियंता शेखावत ने ऐसे स्थानों का मौका मुआयना कर चिन्हित स्थानों नाप आदि लेकर नक्शा रिपोर्ट तैयार की और किस तरह से कैसे, कहां पर, कौन से काम होना हैं इसकी विस्तार से जानकारी ली. 


उल्लेखनीय है कि पर्यटन शहर मंडावा में सौंदर्यकरण एवं सैलानियों की सुविधाओं को लेकर हेरिटेज वॉक वे में बिजली लाइनों का भूमिगत करना, सैलानियों के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य, हेरिटेज वॉक वे में एक उद्यान रूपी विश्राम स्थल, वाटर कूलर, हेरिटेज वाक वे में हेरिटेज स्ट्रीट लाइट्स, पार्किंग स्थल और जन सुविधाओं का जीर्णोद्धार कार्य, उचित स्थानों पर साइन बोर्ड्स की स्थापना, मुकुंदगढ़ रोड पर स्थित अलखियानों जोहड़ का विकास कार्य, हेरिटेज वाक वे के मार्ग की मरम्मत करने का कार्य, फतेहपुर रोड पर स्थित सार्वजनिक कुंड का जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य, लडिया कुएं का जीर्णोधार कार्य, सौंथलिया गेट का जीर्णोद्धार कार्य, टीबड़ेवाला श्री बालाजी धाम मे विभिन्न पर्यटन विकास कार्य और कुल 13 कार्य मंडावा में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर होंगे. इनका बजट लगभग 3 करोड़ रुपये है.  आरटीडीसी के सहायक अभियंता शेर सिंह शेखावत ने बताया कि इन कार्यों का इसी माह टेंडर होने के बाद अगले महीने से मंडावा में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. 


Reporter- Sandeep Kedia 


यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder : कन्हैया की हत्या के आरोपियों को जेल में बिरयानी परोसने के दावे पर पुलिस का ट्वीट
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें