उदयपुरवाटीः झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी के समीप छावसरी गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान अनिल कुमार का श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. शनिवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उस वक्त हर आंख नम हो गई. जबकि जवान अनिल कुमार की वीरांगना पत्नी ने अपने वीर सैनिक पति को कांधा देकर अपने घर से विदा किया. विदा करने के साथ ही बेसुध हो गई. इससे पहले आज दोपहर को अनिल कुमार की पार्थिव देह उनके पैतृक छावसरी लाई गई. जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अनिल कुमार को अंतिम विदाई देने के आस-पड़ौस के गांवों के युवाओं ने भारत की माता, वंदे मातरम व जब सुरज चांद रहेगा अनिल तेरा नाम रहेगा. जयकारों के साथ दी गई.


अनिल कुमार के पार्थिव शरीर पर राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, एसडीएम रामसिंह राजावत, गुढ़ागौड़जी तहसीलदार सुभाष चन्द्र व गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी संजय वर्मा ने पुष्प चक्र अर्पित किए गए. 


सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडर सुनील सिंह ने अनिल कुमार के बड़े भाई सुनील कुमार को तिरंगा सौंपा गया. सीआरपीएफ के जवान अनिल कुमार के सम्मान में युवाओं ने गुढ़ागौड़जी पुलिस से उनके पैतृक छावसरी तक तिरंगा यात्रा निकाली गईं. जिसमें बड़ी संख्या युवाओं ने बाइक पर सवार होकर हाथों में तिरंगा लिए हुए डीजे के देश भक्ति गीत के साथ चल रहे थे.


ये लोग हुए शामिल
जिला परिषद सदस्य अजय कुमार भालोठिया, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष संजय नेहरा, युवा यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधींद्र मूंड, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सरपंच संजू चौधरी सीथल, सरपंच रविराज सिंह केड, सरपंच जयपाल जाखड़ बामलास, पूर्व सरपंच विजयपाल भाटीवाड़, एडवोकेट विजय ओला छावसरी,


सरपंच रामनिवास शर्मा, पूर्व सरपंच रघुवीरसिंह कासनिया, पूर्व सरपंच दारासिंह गुढ़ा बावनी, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश महला, पूर्व सरपंच रोहिताश टीटनवाड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र केड, उप सरपंच बिरजूसिंह महला, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पूनियां, डॉ. रजनीश कुमार, मथुराप्रसाद खींवासर, दुर्गा फगेड़िया समेत कई लोग शामिल थे. 2017 में अनिल कुमार सेना में भर्ती हुए थे. उनके एक ढाई साल की बेटी काव्या तथा तीन माह की बेटी सुनिधि है। वे 45 दिन पूर्व ही गांव आकर लौटे थे.


Reporter- Sandeep Kedia 


यह भी पढ़ें - Bassi: पत्नी से हुआ झगड़ा, तो दबा दिया गला, रची बचने की झूठी कहानी


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.