झुंझुनूं: कब्रिस्तान की जमीन को लेकर मुस्लिम समाज आमने सामने, जानिए पूरी खबर
झुंझुनूं के कब्रिस्तान की जमीन को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग ही आमने-सामने हो गए हैं और एक तरफ जहां ईदगाह कर्बला सेवा विकास समिति के द्वारा नगर परिषद सभापति को ज्ञापन सौंपा गया है.
Jhunjhunun: राजस्थान के झुंझुनूं के कब्रिस्तान की जमीन को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग ही आमने-सामने हो गए हैं. एक तरफ जहां ईदगाह कर्बला सेवा विकास समिति के द्वारा नगर परिषद सभापति को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें रोडवेज वर्कशॉप से लेकर सुभाष मार्ग तक की सड़क के पास कब्रिस्तान की आड़ में अतिक्रमण का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- झुंझुनूं: नगर परिषद एक्सईएन श्रवण कुमार का किया सम्मान
साथ ही जवाब में व्यापारियान समाज के लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें जमीन के दस्तावेज सौंपते हुए कहा है कि ईदगाह कर्बला सेवा समिति की स्व घोषित कमेटी की आड़ में कुछ लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. कब्रिस्तान व्यापारियान की 12 बीघा जमीन है, जो कागजों में दर्ज है. बावजूद इसके इस जमीन को सरकारी जमीन घोषित कराने में लगे हुए है. इस कमेटी की जांच करवाने की मांग की गई है.
Reporter: Sandeep Kedia