Nawalgarh: नहीं थम रहा विद्युत ट्रांसफॉर्मर चोरी का सिलसिला, पुलिस ने किया मौका मुआयना
विद्युत ट्रांसफॉर्मर के चोरी होने से आस-पास इलाके में बिजली गुल हो गई.
Nawalgarh: सर्दी आते ही एक बार फिर विद्युत ट्रांसफॉर्मर से वायर और तेल चुराने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. चोरों ने नवलगढ़ के दुर्जनपुरा में अलसुबह सड़क किनारे खड़े बिजली के पोलों पर लगे तीन ट्रांसफॉर्मर को तोड़कर उनका तेल और कॉपर वायर चुराकर ले गए.
विद्युत ट्रांसफॉर्मर के चोरी होने से आस-पास इलाके में बिजली गुल हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की अलसुबह अज्ञात चोर सड़क किनारे लगे तीन विद्युत ट्रांसफॉर्मर को तोड़कर उनमे से तेल व कॉपर तार चुराकर ले गए.
चोर एक नर्सरी से 14 कट्टे खाद के भी चुराकर ले गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना के बाद नवलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को फुटेज भी खंगाले.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में पानी की शुद्धता के लिए सरकार का बड़ा फैसला, अब 33 हजार जलाशयों की मॉनिटरिंग तकनीकी रूप से होगी