झुंझुनूं : झुंझुनूं में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में आठ जनें घायल हो गए. इनमें से एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ झुंझुनूं कोतवाली में घर में घुसकर मारपीट करने, तोड़फोड़ करने का मामला भी दर्ज करवा दिया है. जानकारी के मुताबिक भार्गव मोहल्ले में रहने वाली राधा भार्गव का परिवार कुछ समय से बाहर रहता है. झुंझुनूं में शादी होने के कारण राधा भार्गव अपने परिवार के साथ आई हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौका पाकर चूकी देवी व उसके परिवार के सदस्यों ने राधा व उसके परिवार पर हमला बोल दिया. जमकर पत्थर बरसाए और गाड़ी भी तोड़ दी. इसी पत्थरबाजी में एक पत्थर आकर राधा के माथे पर लगा. जिससे वह बेहोश होकर गिर गई. इस मामले में राधा देवी ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. जिसमें आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष की पत्थरबाजी और मारपीट में उसके अलावा उसका बेटा अजय और बहू पार्वती घायल हो गए.


और दूसरी तरफ चूकी देवी ने भी राधा समेत उसके परिवार के सदस्य पर मारपीट करने और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि राधा देवी के परिवार की ओर से किए गए हमले में उसके अलावा किरण, अरूण, दिलीप और व एक अन्य घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इन घायलों में से राधा देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है.