Jhunjhunu : राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा देर रात को झुंझुनूं पहुंचे. झुंझुनूं पहुंचने पर सर्किट हाउस में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुधींद्र मूंड तथा चिड़ावा पंचायत समिति के उप प्रधान विपिन नूनियां की अगुवाई में लांबा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र संगठन के झुंझुनूं जिला समन्वयक मंगलाराम राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के स्थानीय अधिकारी दीपक धनेटवाल और जेईएन मीनल पूनियां ने भी लांबा का स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर लांबा ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान पांच साल में युवा बोर्ड ने कोई काम नहीं किया. युवा बोर्ड को महज सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सीमित रख दिया. जिसका खामियाजा यह हुआ कि बोर्ड को फिर से पटरी में लाने के लिए हमें काम करना पड़ रहा है. प्रदेश में चारों यूथ हॉस्टलों की हालत खराब मिली है. जिसके बाद उदयपुर, जोधपुर और अजमेर के यूथ हॉस्टल की दशा सुधारने के लिए बजट दिया गया है. वहीं जयपुर में राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चार करोड़ 28 लाख रूपए का बजट दिया है। जिसकी नींव जल्द रखी जाएगी.


उन्होंने बताया कि प्रदेश की नई युवा नीति बनाने की कवायद चल रही है. उन्होंने सभी संभागों में युवाओं से बातचीत कर नई युवा नीति को लेकर सुझाव मांगे है. जिनके सुझावों का एक ड्राफ्ट तैयार कर इसी माह के अंत तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंजूरी के लिए दिया जाएगा. ताकि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने तथा उन्हें एक सौहादपूर्ण माहौल देने के लिए काम हो सके.


सीताराम लांबा ने इस मौके पर कहा कि युवा बोर्ड अभी तक दिव्यांग युवाओं, थर्ड जेंडर युवा और युवतियों को लेकर कोई काम नहीं करता था और ना ही इनके लिए कुछ सोचता था. लेकिन जब वे संभागों में युवाओं से मिलने गए तो उन्हें लगा कि इन वर्गों के अलावा मेडिकल स्टूडेंट हुए या फिर अन्य सभी युवाओं को बोर्ड के कार्यक्रमों से जोड़कर काम किया जाएगा. नई युवा नीति में भी ऐसे सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल में वे प्रदेश के पांच लाख युवाओं से मिलकर उनके मन की बात जानेंगे और उसके मुताबिक कोशिश करेंगे कि अगले बजट में युवाओं की भागीदारी को पहले की बजाय और ज्यादा सुनिश्चित ​की जाए.


रिपोर्टर- संदीप केड़िया


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें