सावन मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़े लोग, सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता
सावन मास के आखिरी सोमवार को झुंझुनूं के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सुबह से ही श्रद्धालु भोले की पूजा अर्चना करने में जुटे रहे. महिलाओं की भीड़ नजर आई. शहर के बावलियों की बगीची स्थित शिवालय में विशेष पूजा अर्चना की गई.
झुंझुनूं: सावन मास के आखिरी सोमवार को झुंझुनूं के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सुबह से ही श्रद्धालु भोले की पूजा अर्चना करने में जुटे रहे. महिलाओं की भीड़ नजर आई. शहर के बावलियों की बगीची स्थित शिवालय में विशेष पूजा अर्चना की गई. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं ने शहद व दूध से जलाभिषेक करते हुए बिल्वपत्र अर्पित किए.
शिवालयों में ओम नमः शिवाय के मंत्रों की गूंज रही. शहर की बावलिया की बगीची तथा लावेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्त सुबह से ही कतारों में लगकर भोले को रिझाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. कई मन्दिरों में लोहार्गल से लाई गई कावड़ से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. मंदिरों की आकर्षक सजावट भी की गई.
Reporter- Sandip Kedia