राणी सती इलाके के लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा- पांच दिन में नहीं सुनी गई तो होगी तालाबंदी
पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे वार्डवासियों ने पहले नगर परिषद कार्यालय के दरवाजे के बाहर नारेबाजी की. इसके बार बंद पड़े आयुक्त के चैंबर के सामने धरना देकर नारेबाजी की गई. शुक्ला ने बताया कि राणी सती मंदिर क्षेत्र में जो नाला बना हुआ है, वो क्षतिग्रस्त हो गया है.
Jhunjhunu: झुंझुनूं नगर परिषद के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. आज एक बार फिर झुंझुनूं शहर के राणी सती मंदिर इलाके में रहने वाले लोगों ने प्रदर्शन किया. पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे वार्डवासियों ने पहले नगर परिषद कार्यालय के दरवाजे के बाहर नारेबाजी की. इसके बार बंद पड़े आयुक्त के चैंबर के सामने धरना देकर नारेबाजी की गई. शुक्ला ने बताया कि राणी सती मंदिर क्षेत्र में जो नाला बना हुआ है, वो क्षतिग्रस्त हो गया है.
ऐसे में वहां पर पैदल चलना भी दूभर हो रहा है. बार-बार आयुक्त और सभापति को इस समस्या के बारे में बताया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. गत दिनों ढाई साल में पहली बार सभापति नगमा बानो ने भी जब इलाके का दौरा किया तो उन्हें भी अचंभा हुआ कि शहर किन हालातों में है. फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ. आज हम ज्ञापन देने आए है तो आयुक्त नहीं है. इसलिए यह ज्ञापन उनके दरवाजे पर चस्पा कर पांच दिन का समय दिया गया है.
ये भी पढ़ें- झुंझुनूं: रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की कटी हुई लाश, मचा हड़कंप
उन्होंने कहा यदि पांच दिन में हमारी समस्या के समाधान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया तो नगर परिषद को ताला लगाने का काम हम करेंगे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें