petrol diesel vat rate in Rajasthan:  पेट्रोल डीजल वैट रेट का मामला गर्मा चुका है, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (petrol diesel vat Rate) के आह्वान पर वैट दरों में कमी करने की मांग को लेकर आज से जिले में पेट्रोल पंपों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू हुई.हड़ताल में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि पड़ोसी राज्यों में वैट की कमी के चलते पेट्रोल डीजल की कीमतों में अंतर है. जिले में रोजाना करीब एक लाख लीटर डीजल और पेट्रोल हरियाणा से आ रहा है. बढ़ रही तस्करी से पेट्रोल पंप बंद होने की स्थिति में है. 


दो पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते 6 माह में जिले में दो पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं. वैट के कारण कीमतों में अंतर होने के कारण बॉर्डर इलाकों के पेट्रोल पम्प बंद होने के कगार पर है. सरकार को वैट की दरों में राहत देनी चाहिए, ताकि आमजन और पेट्रोल पंप (petrol diesel vat Rate) संचालकों को राहत मिले.अगर दो दिवसीय हड़ताल के बावजूद भी सरकार वैट की दरों में कमी नहीं करती है, तो 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में किसानों के लिए नई योजना लागू,काश्तकार खुद करेंगे फसलों की गिरदावरी