Jhunjhunu: झुंझुनूं जिले में रविवार को आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. पीटीईटी परीक्षा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से आयोजित की जा रही है. आज सभी केन्द्राधीक्षकों और विक्षकों का ब्रीफिंग सत्र हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिरिक्त जिला समन्वयक पीटीईटी परीक्षा नाथूलाल ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, पीटीईटी की परीक्षा सुबह 11.30 से दोपहर ढाई बजे तक होगी. परीक्षा लिए जिले में 41 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के हर स्तर पर प्रशासन, पुलिस एवं शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों का दल निगाह रखें हुए हैं.


यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका


झुंझुनूं में 17410 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इसके लिए जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर 33 सेंटर बनाए तथा बगड़ कस्बे में आठ सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए 11 उड़नदस्ते तैनात किए गए हैं, ये दस्ते लगातार परीक्षा केन्द्रों एवं परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल करेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र प्राप्ति से लेकर परीक्षा समाप्ति एवं समस्त सामग्री संग्रहण तक की पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी.


Reporter - Sandeep Kedia


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.