Jhunjhunu news: झुंझुनूं के हनुमानपुरा निवासी अजय सिंह को आरसीवीईटी की गवर्निंग काउंसिल में सदस्य राजस्थान सरकार की ओर से नियुक्त किया गया है. राजस्थान व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद का सदस्य, राज्य सरकार ने गैर सरकारी सदस्य के तौर पर अजय सिंह को बड़ी सियासी नियुक्ति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है. पैतृक गांव आने पर हनुमानपुरा में सरदार हरलाल सिंह स्मारक स्थल पर कांग्रेस युवा नेता राजपाल दुलड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर अजय सिंह का स्वागत करते हुए सम्मान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- सीकर में हिंदूओं की भगवा रैली पर मुसलमानों ने की फूलों की बारिश, देखें फोटोज


गौरतलब है कि अजय सिंह पीसीसी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरदार हरलाल सिंह के पड़ पौत्र हैं, तथा अजय सिंह ने 2008 में राजस्थान की सक्रिय राजनीति में पहला कदम रखा था. अपने 15 वर्षों के सफर में इन्होंने कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठन एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस में अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया. व सबसे युवा एआरओ बने और महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के चुनाव में पूरी लगन से कार्य किया. उसके बाद एनएसयूआई के दिल्ली विश्वविद्यालय में वर्ष 2011 के छात्र संघ चुनावों में अपनी टीम के साथ मेहनत के बल पर पूरे पेनल को जिताने में निर्णायक भूमिका निभाई. 


अभी हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अजय सिंह राजस्थान के झालावाड़ से श्रीनगर तक पदयात्री के रूप में भी शामिल हुए थे. अजय सिंह के दादाजी स्वर्गीय सरदार हरलाल सिंह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, किसानों के संगठन प्रजा मंडल के अध्यक्ष भी रहे और आजादी के पश्चात राजस्थान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी बने. सरदार के नेहरू गांधी परिवार से आजादी पूर्व से लेकर अंत समय तक घनिष्ठ संबंध रहे.