Rajasthan Election 2023 : आज कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. जिसमें झुंझुनूं जिले की एक विधानसभा सीट मंडावा के लिए विधायक रीटा चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीधे शब्दों में कहा जाए तो कांग्रेस को अपनी वर्तमान विधायक रीटा चौधरी पर पूरा भरोसा है. टिकट की घोषणा के बाद मंडावा में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सज्जन मिश्रा व नगरपालिका चेयरमैन नरेश सोनी की अगुवाई में रीटा चौधरी का मुंह मीठा कराया गया.


इस मौके पर रीटा चौधरी ने आलाकमान समेत सीएम और प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि आज उनके टिकट की घोषणा से यह तय हो गया है कि कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं की भावना और मेरे काम पर मोहर लगाई है. अब अंतिम मोहर जनता लगाएगी.


जिसके बाद उन्हें फिर से विधानसभा में काम करने का मौका मिलेगा. उन्होंने इस मौके पर कहा कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और सांसद नरेंद्र कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे जब मंडावा में पूर्व में विधायक रहे. तब भी उन्होंने कोई काम नहीं किया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेस की पहली सूची जारी, अशोक गहलोत-सचिन पायलट के समर्थकों को टिकट, देखें पूरी लिस्ट


सांसद बनें तो उन्होंने मंडावा की सुध तक नहीं ली, जिला परिषद भी उनके पास थी. वे चाहते तो खूब सारे काम मंडावा में करवा सकते थे. मंडावा के लोगों के दुख-दर्द में साथ खड़े हो सकते थे, लेकिन उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया. जो वो अपने चुनाव प्रचार में गिना सकेंगे. जबकि वे हर सुख-दुख, दुख-दर्द में लोगों के साथ खड़ी रही. वहीं विकास के भी ऐतिहासिक कार्य करवाए है.