Rajasthan News: बारिश के कारण राजस्थान समेत देशभर में फैल रहा आई फ्लू, आंखों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
Rajasthan News: बारिश के कारण राजस्थान समेत देशभर में आई फ्लू फैल रहा है, जिसके चलते आंखों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, अब ऐसे में मौसमी बीमारियों के साथ एडिनो वायरस भी प्रभावी हो गया है. बचाव के लिए परहेज करें.
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में मानसून में मौसमी बीमारियों के साथ एडिनो वायरस भी प्रभावी हो गया है, बीते साल की तुलना में इस बार एडिनो वायरस न्यू टेंट वर्जन के साथ लौटा है. जिसके कारण लोगों की सेहत खासी प्रभावित हो रही है.नए वायरस के संक्रमण का आंखों पर असर दिख रहा है. इस संक्रमण की चपेट में बच्चों के साथ बड़े भी आ रहे हैं.इसमें आंखों की बीमारी ज्यादा तेजी से फैल रही हैं. इसके चलते अस्पतालों में आई फ्लू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.
ओपीडी 300 से ऊपर पहुंच गई
जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल में आंखों के मरीजों की संख्या में एकाएक काफी इजाफा हुआ है. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.शीशराम गोठवाल ने बताया कि मौसम के बदलाव से आंखों में इंफेक्शन बढ़ना शुरू हो गया है. पिछले दिनों की तुलना में बीडीके अस्पताल के नेत्र विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या दुगनी हो गई है. आई फ्लू के बढ़ते प्रभाव के चलते इन दिनों नेत्र विभाग की ओपीडी 300 से ऊपर पहुंच गई है.
नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं
बच्चों में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है, जिले के उप उप जिला अस्पतालों में नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं होने के चलते मरीजों को संक्रमण की चपेट में आने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
चश्मों का इस्तेमाल करने की सलाह
सीएचसी और उप जिला अस्पतालों में मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है.जिसके चलते मरीजों को जिला मुख्यालय स्थित बीडीके अस्पताल में इलाज के लिए आना पड़ रहा है, आई फ्लू से बचने के लिए डॉक्टर चश्मों का इस्तेमाल करने की सलाह के साथ आंखों को बार-बार धोने,आई ड्रॉप के प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करीना के लाडले तैमूर अली खान ने मांगे गुलाब जामुन, लोग बोले- गजब! इसे हिंदी आती है