Rajendra Singh Gudha, Jhunjhunu News: राजस्थान विधानसभा में बीते दिनों लाल डायरी दिखाकर सियासी हलचल मचाने वाले बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा एक बार फिर सुर्खियों में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले उदयपुरवाटी विधायक और शिवसेना नेता राजेन्द्र गुढा ने एक बार फिर गठबंधन और मंत्री बनने के फार्मूले को लेकर दिया बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढा सिंगनौर ग्राम पंचायत के मंझाऊ गांव की सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे थे.


राजेन्द्र सिंह गुढ़ा का बयान


वायरल वीडियो में राजेंद्र गुढा कह रहे हैं की पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी जब कृषि मंडी के अध्यक्ष बने तब उन्हें रणवीर गुढा ने वोट दिया था. हम तो दुबारा सिटपिट कर लेंगे, कहां कब क्या हो जाये ये समझ ही नहीं आता. मैं तीसरी बार मंत्री बनूंगा. ऊपर वाला काम मुझे बहुत अच्छी तरह आता हैं.


ये भी पढ़ें- वसुंधरा राजे ने परिवर्तन यात्रा से बनाई दूरी, क्या बीजेपी में फिर पक रही है कोई खिचड़ी?


आप नीचे मेरी मदद कर दो. इसके बाद विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि राजनीति में 36 किताब चलती हैं उनमें से 34 किताब में मेरे डी लगता हैं. जबकि दो में मेरे सप्लीमेंट्री हैं. इस बार सब ठीक रहा तो सप्लीमेंट्री तोड़ दूंगा.


जाट समाज और सैनी समाज में मेरे सप्लीमेंट्री है- राजेंद्र गुढा


जाट समाज और सैनी समाज मे मेरे सप्लीमेंट्री हैं. इस बार सप्लीमेंट्री न तोड़ दूं तो मैं नेता ही नहीं. विधायक राजेन्द्र गुढा का ये बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. आपको बता दे कि इससे पहले भी राजेन्द्र गुढ़ा ने बयान देते हुए कहा कि जब दरी बिछाने की बारी आती हैं तब कहता हूं सम्भालो तुम्हारी ये कांग्रेस फिर बहन जी से टिकट लाता हूं जीतता हूं और फिर मंत्री बनता है.