Jhunjhunu: प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि भाजपा विधायक मदन दिलावर का विधानसभा से निलंबन गलत किया गया है. जिसके खिलाफ भाजपा आवाज उठाएगी. यही नहीं जब तक मदन दिलावर का निलंबन रद्द नहीं हो जाता भाजपा सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राठौड़ पीएम के प्रस्तावित सीकर दौरे की तैयारियों को लेकर सूरजगढ़ पंचायत समिति में भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों की बैठक लेने आए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मदन नहीं तो सदन नहीं के नारे के साथ भाजपा मदन दिलावर के निलंबन को रद्द करवाने की मांग करेगी. पत्रकारों के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के निलंबन से फिलहाल भाजपा को कोई लेना-देना नहीं. राजेंद्र सिंह गुढ़ा फिलहाल कांग्रेस विधायक दल के सदस्य है. यदि कांग्रेस के विधायक दल से उनकी संबंधता नहीं होगी. उसके बाद पार्टी उन्हें लेकर निर्णय लेगी.


फिलहाल गुढ़ा के निलंबन के बारे में कांग्रेस के नेता सोचे. उन्होंने गुढ़ा को भाजपा में शामिल करने के सवाल का जवाब देते हुए राठौड़ ने कहा कि यह संगठन का कार्य है. प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का क्षेत्राधिकार है. वे इस मामले में कुछ नहीं बोल सकते. इससे पहले राठौड़ ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कहा कि यह शेखावाटी के लिए सौभाग्य की बात है कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर आ रहे है.



सूरजगढ़ विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में ना केवल कार्यकर्ता, बल्कि आमजन को सीकर पहुंचने के लिए आमंत्रित किया जाए. ताकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुन सके. इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष अहलावत, सांसद नरेंद्र कुमार, विधायक सुभाष पूनियां, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, चेयरमैन पुष्पा गुप्ता, भाजपा नेता सेवाराम गुप्ता, नीता यादव, रामावतार धोलिया आदि ने भी विचार रखे.


सीएम ने अहसान को जूतों, लातों और थप्पड़ों से उतारा


इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुड़ा गांव में राजेंद्र सिंह गुढ़ा को लेकर सार्वजनिक मंच पर कहा था कि वे राजेंद्र सिंह गुढ़ा के अहसानमंद है. जिन्होंने उनकी सरकार बचाई. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुढ़ा के इस अहसान को सीएम ने जूतों, लातों और थप्पड़ों से उतारा. उन्होंने कहा कि सदन चलता है तो नियुक्त और हटाए गए मंत्रियों को बात रखने की परंपरा रही है. लेकिन इस परंपरा को तोड़ा गया और जब लाल डायरी को लेकर गुढ़ा बोले तो उन्हें बोलने नहीं दिया गया. कांग्रेस के नेता उन पर टूट पड़े.


अविश्वासी लोगों के साथ मंत्रीमंडल चला रहे है गहलोत


प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि दुर्भाग्यजनक है कि अविश्वासी लोगों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना मंत्रीमंडल चला रहे है. मेरे साथ राजेंद्र गुढ़ा का गठजोड़ बताया जा रहा है. यदि गहलोत मंत्रीमंडल के किसी सदस्य का गठजोड़ मेरे साथ है. तो गहलोत को सावधान हो जाना चाहिए. पता नहीं कितने ही लोगों को वो अपनी आस्तीन में लेकर घूम रहे है. राठौड़ ने कहा कि उनके साथ गहलोत मंत्रीमंडल के सदस्यों का उनके साथ कब गठजोड़ हुआ, कैसा गठजोड़ हुआ और क्यों गठजोड़ हुआ. इसकी जांच करवाए और जवाब दें.


मोबाइल की रोशनी में करनी पड़ी बैठक


प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने सूरजगढ़ पंचायत समिति में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान बिजली गुल हो गई. जिसके बाद सभी नेताओं ने अपने अपने मोबाइलों की फ्लेश लाइट ऑन की. जिसकी रोशनी में ही पूरी बैठक करनी पड़ी. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सरकार पर तंज मारते हुए कहा कि फ्री बिजली के कारण पूरे प्रदेश में बिजली गुल रहने लगी है.


यह भी पढ़ेंबड़ी खबर! राजेंद्र सिंह गुढ़ा को कांग्रेस से किया निष्कासित, दो दिन पहले गवा चुके मंत्री पद


यह भी पढ़ें- राजेंद्र गुढ़ा के करीबी उदयपुरवाटी नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी को किया निलंबित