पीएचईडी एसई राजपाल सिंह गिल ने संभाला पदभार, बोले- शिकायतों का करेंगे समाधान
जिले के पीएचईडी के नए चीफ, यानि एसई राजपाल सिंह गिल ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर बाल अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ.
झुंझुनूं: जिले के पीएचईडी के नए चीफ, यानि एसई राजपाल सिंह गिल ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर बाल अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां, पीएचईडी एक्सईएन संतपाल सिंह, सहायक लेखाधिकारी प्रदीप सुंडा, खंडीय लेखाधिकारी सतवीर बुगालिया, सहायक अभियंता राकेश ओला, जाट युवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मील व बाल कल्याण समिति झुंझुनूं के सदस्य भरतलाल नूनियां समेत अन्य अधिकारियों ने राजपाल सिंह गिल को बधाई और शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर एसई राजपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है. उसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे. उन्होंने कहा कि जिले में पीने के पानी की समस्या है. जिसे लेकर भी उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी. ताकि सीमित संसाधन और पेयजल उपलब्धता से ही हम आमजन को राहत प्रदान कर सके. उन्होंने कहा कि हर एक छोटी और बड़ी शिकायत का नियत समय में समाधान हो. यह सुनिश्चित किया जाएगा.
सभी अधिकारी और कर्मचारी टीम भावना के साथ काम करें
एसई राजपाल सिंह ने बताया कि पेयजल को लेकर आनी वाली शिकायतों को लेकर भी अधिकारियों व कर्मचारियों से गंभीर रहने के लिए कहा जाएगा. क्योंकि अकसर देखा जाता है कि ठीक से शिकायत सुनकर उसका समाधान किया जाए तो बहुत सारी समस्याएं निपट जाती है. इसलिए हम सभी अधिकारी और कर्मचारी टीम भावना के साथ काम करके समस्याओं को जीरो तक लाने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि राजपाल सिंह गिल हाल ही पदोन्नत होकर एसई बने है. जिनकी बतौर एसई पहली पोस्टिंग झुंझुनूं हुई है. वे मूल रूप से नांद गांव के रहने वाले है. जिन्होंने चूरू, नागौर, जयपुर व झुंझुनूं समेत प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दी है.
Reporter- Sandip Kedia