झुंझुनूं: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम, गोपीनाथ के दरबार में उमड़े श्रद्धालु
झुंझुनूं के मंडावा कस्बे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
Jhunjhunu: झुंझुनूं के मंडावा कस्बे में कल आधी रात तक श्रद्धा भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. कस्बे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई तथा मंदिरों में प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया गया. सुभाष चौक स्थित श्री बिहारी जी का मंदिर में रात्रि में भजन संध्या में पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी सहित स्थानीय भजन गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी तथा पंकज शर्मा व पवन शर्मा के सानिध्य में रात्रि आरती व प्रसाद वितरण किया गया.
कस्बे के गोपीनाथजी मंदिर में भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया व भजन संध्या में पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी के साथ अन्य भजन गायक कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां देकर समां बांधा. रात्रि को 12 बजे मंदिर महंत अरविंद पारीक ने आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया. जैसे ही रात्रि में 12 बजे वैसे ही नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की उद्घोष से मंदिर गूंज उठा. जैसे ही कान्हा जन्मे तो मंदिरों में भक्त खुशी से झूमने लगे तथा यशोदा नंदन की जय जयकार करने लगे. रघुनाथ मंदिर में भी धार्मिक आयोजन किया गया. वहीं भक्तों ने जन्माष्टमी के मौके पर व्रत रखा तथा रात्रि में 12 बजे कान्हा के जन्म के बाद व्रत खोला गया तथा घरों से लेकर मंदिरों में कृष्ण के भजन और मंत्र गूंजते रहें.
Reporter - Sandeep Kedia
अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा