Rajasthan Crime: झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित के के कॉलोनी में चोरों ने देर रात दो घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. दोनों ही घरों के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घर के अंदर रखी अलमारियों का ताला तोड़कर करीब दोनों घरों से करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा की सोने चांदी की ज्वेलरी और 3 लाख 60 हजार की नगदी चुरा कर ले गए.



पहले मामले में केके कॉलोनी निवासी हिसामुद्दीन फारूकी ने पुलिस को बताया कि रविवार को जयपुर में उनके रिश्तेदारी में कार्यक्रम था. परिवार के लोग सभी जयुपर गए थे. सोमवार सुबह लगभग 4 बजे वापस घर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे. कमरे की अलमारियां खुली हुई थी. तिजोरी का ताला टूटा हुआ था. उसमें रखे 3 लाख रुपए नगद, सोने का गले का हार, कानों के झूमर, अंगुठी, हाथों के दो कड़े गायब थे.



चोरी की दूसरी घटना में मकान मालिक सुशील कुमार ने बताया,''हमारा केके कॉलोनी में घर है. 19 अक्टूबर को हमारे गांव शिवदयालपुरा में करवा चौथ का प्रोग्राम था. घर का ताला लगाकर परिवार के सभी लोग गांव गए थे. देर रात रात 2 बजे हमारे पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी की घर में चोरी हो गई है. आज सुबह पौने सात बजे हमारे घर केके कॉलोनी झुंझुनू पहुंचे ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो चार आलमारी टूटी हुई मिली. करीब आठ लाख से ज्यादा के सोने चांदी के आभूषण सहित 60 हजार की नगदी गायब थी.''



पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है. आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.