Jhunjhunu : झुंझुनूं में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि और कला कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन सत्र आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी रही. उन्होंने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : गहलोत के तानाशाही वाले बयान पर चतुर्वेदी का पलटवार, कांग्रेस को याद दिलाया इतिहास


शिक्षा विभाग चुरू के संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला ने बताया कि स्काउट गाइड ऐसी संस्था है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने स्वस्थ का विकास कर सकते हैं. समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और स्काउट सदस्यों को प्रतिक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.


छात्र छात्राओं की ओर से राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों ने कंप्यूटर, सिलाई, नृत्य, ब्यूटीशियन, इंग्लिश स्पीकिंग, वाद्ययंत्र, मेहंदी, आत्मरक्षा गुर, व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में भाषण, निबंध समेत अन्य मनोरंजनात्मक गतिविधियां भी हुई. 


Reporter : Sandeep Kedia


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें