बेकाबू कार ने ऐसे मारी टक्कर, एक परिवार के 4 लोगों की मौत, सड़क पर बिखर गए शरीर के टुकड़े
झुंझुनूं के पचेरी कलां में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई. मृतकों में दो महिलाएं और उनके पति शामिल है. सारे हरियाणा के रहने वाले है. ये दोनों दंपत्ति अलग-अलग बाइक और स्कूटी पर सवार थे.
Jhunjhunu news: झुंझुनूं के पचेरी कलां में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई. मृतकों में दो महिलाएं और उनके पति शामिल है. सारे हरियाणा के रहने वाले है. ये दोनों दंपत्ति अलग-अलग बाइक और स्कूटी पर सवार थे. जिन्हें पीछे से आ रही बेकाबू कार ने ऐसे टक्कर मारी की तीन की मौके पर ही जान चली गई. वहीं चौथे व्यक्ति ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया.
यह भी पढे़ं- सचिन पायलट और अशोक चांदना की लड़ाई में BJP का बयान, पायलट चाहें तो पार्टी में हो...
जानकारी के अनुसार एक दंपति स्कूटी पर सवार था और दूसरा बाइक पर सवार था. सिंघाना की ओर से तेज गति से आ रही ओडी कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर दोनों महिलाओं और एक पुरूष ने दम तोड़ दिया. वहीं एक घायल को पुलिस की गाड़ी में हैड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंघाना अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया.
हादसे की रिपोर्ट दर्ज करने के पुलिस जांच में पाय की मरने वाले चारों दंपति तलोट के रहने वाले थे. जिनकी पहचान सागरमल जांगिड व उसकी पत्नी उर्मिला, स्कूटी पर सवार मिर्जापुर के विनोद व उसकी पत्नी बिमला के रूप में हुई है.
आपको बता दें कि इससे पहले हादसे की सूचना पर एंबुलेंस पायलट विकास कुमार, जितेद्र योगी व दूसरी एंबुलेस के मनोज जांगिड व तेजपाल शव को लेकर बुहाना अस्पताल पहुंचे. जहां शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. घटना की सूचना मिलने के बाद बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी तथा पचेरी कलां एसएचओ बनवारीलाल मौके पर पहुंचे.
यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया
Reporter: Sandeep Kedia