Jhunjhunu: झुंझुनू शहर के कोतवाली थाने में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने शांति समिति की बैठक ली. जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने दोनों समुदाय के लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेशों को वायरल करने से बचें. शहर में शांति व्यवस्था कायम रहें. इसके लिए आप सभी प्रशासन का सहयोग करते हुए कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें उसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि झुंझुनूं हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा है. ऐसे में इस बार भी यहां पर गंगा-जमुनी तहजीब को किसी की नजर नहीं लगेगी. एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने पुलिस द्वारा बरती जा रही सर्तकता के बारे में बताया और कहा कि युवाओं से कहें कि वे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले मैसेज ना वायरल करें. इस मौके पर सिटी डीएसपी शंकरलाल छाबा, शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा मौजूद थे.


Reporter-Sandeep Kedia


यह भी पढ़ें-  उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें