पायलट-चांदना के सियासी दौरों के बीच चर्चाओं में राजे की देवदर्शन यात्रा, निकाले जा रहे कई सियासी मायने
Vasundhara Raje : सचिन पायलट और अशोक चांदना के सियासी दौरों के बीच वसुंधरा राजे की देवदर्शन यात्रा चर्चाओं में है, इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
Vasundhara Raje : इन दिनों राजस्थान की सियासत गरमाई हुई है. पिछले दिनें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह जिले झालावाड़ के दौरे रहे, तो वहीं मंत्री अशोक चांदना सचिन पायलट के इलाके में दौरे कर रहे हैं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि नेता इन दिनों अपनी अलग-अलग यात्राओं में निकले हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी देव दर्शन यात्रा पर निकली हुई हैं.
आज वसुंधरा राजे उदयपुरवाटी की शाकंभरी माता दर्शन करने के लिए निकली है. झुंझुनूं-सीकर सीमा पर तिवाड़ी की ढाणी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पूर्व सांसद संतोष अहलावत और पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. इसके अलावा भैरु घाट और शाकंभरी गेट पर भी राजे का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. अहलावत ने वसुंधरा राजे से बोला वेलकम. प्रसिद्ध शक्तिपीठ शाकंभरी माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वसुंधरा राजे का विराट नगर जाने का कार्यक्रम है.
सीकर के श्रीमाधोपुर में राजे ने कार्यकर्ताओं को कहा कि इस जोश को आने वाले 1 साल बाद तक बनाए रखना. कार्यकर्ताओं के सम्मान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शाकंभरी के लिए रवाना हो गई। यादव समाज, नगर पालिका भाजपा पार्षद, तथा कार्यकर्ताओं की ओर से वसुंधरा राजे को चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया.
Reporter- Sandeep Kedia
ये भी पढ़े..
एक परंपरा ऐसी भी! राजस्थान के कई गांवों में इस सुख को पाने के लिए मर्द करते हैं दो शादियां