Jhunjhunu news: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में कंजर्वेशन रिजर्व घोषित बीड़ वन क्षेत्र में जंगल सफारी के बाद अब आपको घुमने और व्यायाम, योगा करने के लिए शुद्ध वातावरण भी उपलब्ध होगा. जी हां क्योंकि झुंझुनूं बीड़ में स्थित खेतानाथ आश्रम के निकट मुख्यमंत्री के बजट घोषणा में शामिल लव-कुश वाटिका तैयार की जा रही है. लव-कुश वाटिका के साथ ही बीड़ में इकठ्ठा हो रहे शहर के गंदे पानी से भी निजात मिलेगी. साथ ही दुर्गंध को दूर किया जाएगा. जिससे सबको गंदे पानी से राहत मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसको लेकर डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा और एसीएफ सुरेंद्र कुमार शर्मा के प्रयास रंग ला रहे हैं. आज कार्य के निरीक्षण को लेकर झुंझुनूं डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा और एसीएफ सुरेंद्र शर्मा बीड़ दौरे पर रहे. डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि बीड़ में खेतानाथ आश्रम के निकट लव-कुश वाटिका तैयार की जा रही है. इकट्ठे गंदे पानी को सुखाने के लिए मिट्टी के बांध बनाकर जिलेवासियों के भ्रमण के लिए बीच से मिट्टी के ट्रैक बनाए जा रहे हैं. 


 



जिससे की शहर के लोगों को यहां घूमने में आसानी होगी. डीएफओ हुड्डा ने बताया कि पुराने खेतानाथ जोहड़ का भी जीर्णोद्धार कर इसमें छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे. जिससे जिले के लोग सुबह-शाम भ्रमण और योगा कर सकेंगे. इसके अलावा झोंपे, व्यू प्वाइंट, जल संरक्षण स्रोत, इकोट्रेल, चेनलिंग फेनसिंग का कार्य गतिशील है. डीएफओ हुड्डा ने बताया कि घुमने के साथ-साथ विद्यार्थी भी यहां विभिन्न प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां, वनस्पति, जल संरक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा आस पास के ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.