अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दो जिंदा कारतूस भी किए जब्त
युवक की तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके पास एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस मिले.
Khetri: झुंझुनूं के खेतड़ी नगर में जिला स्पेशल टीम और खेतड़ी नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा के एक युवक को अवैध देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी हरि कृष्ण तंवर ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला स्पेशल टीम प्रभारी कल्याण सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की खेतड़ी नगर इलाके में अवैध हथियार के साथ एक युवक घूम रहा है.जिस पर खेतड़ी नगर पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से युवक की तलाश शुरू की.
कंचनिया की ढाणी सिंघाना सर्किल चिड़ावा बाइपास रोड और बनवास में गश्त करते हुए जब हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी के पीछे की तरफ से गुजरने वाली बनवास खरखड़ा सड़क पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पैदल खरखड़ा रोड की तरफ जाता दिखाई दिया. जिसके पास पहुंचे तो पुलिस को देख कर वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके युवक को पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें- Shrimadhopur: 11 हजार केवी की बिजली लाइन में टच हुआ लेंडर, दो मजदूरों की मौत
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस मिले. आरोपी युवक से पूछताछ में सामने आया कि वह निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है. पिस्तौल से डरा धमका कर गाड़ियों की किस्त वसूल करता है नहीं तो गाड़ी भी छीन कर ले जाता है. इनका रहन-सहन गोठड़ा क्षेत्र में ही रहता है. पुलिस ने हरियाणा के तिलोड़ी थाना झोझू कलां निवासी रवि गुर्जर को आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया है.
Report- Sandeep Kedia