Jaisalmer: 2 बाइक की टक्कर में 1 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
फलसूंड थानाधिकारी भंवरलाल (Bhanwar Lal) ने बताया की राजामथाई सर्किल में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई.
Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले के फलसूंड थाना (Phalsund Police Station) क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को फलसूंड हॉस्पिटल (Phalsund Hospital) लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हे एमडीएम हॉस्पिटल जोधपुर (MDM Hospital Jodhpur) के लिए रेफर कर दिया गया. गंभीर घायलों में 8 साल का मासूम और उसका पिता भी शामिल है.
यह भी पढ़ें - जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, शहीद सर्किल पर विजय दिवस का आयोजन
फलसूंड थानाधिकारी भंवरलाल (Bhanwar Lal) ने बताया की राजामथाई सर्किल में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. दरअसल एक बाइक भणियाना जा रही थी और दूसरी बाइक राजमथाई जा रही थी. दोनों बाइक पर 5 लोग सवार थे।. आमने-सामने कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार देउराम 35 35 साल, पुत्र नारायणाराम मेघवाल निवासी राजमथाई कि घटनस्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर में दोनों बाइक पर 4 अन्य लोग भी घायल हो गए. घायलों को फलसूंड अस्पताल लाया गया है जहां इन सबका इलाज किया गया.
गंभीर घायलों में एक पिता और पुत्र भी शामिल हैं. चारों गंभीर घायलों को इलाज के बाद मथुरादास माथुर हॉस्पिटल जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया. मृतक देउराम का शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा गया है. दुर्घटना में मृतक देउराम के परीजनों की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. फलसूंड पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
Reporter- Shankar Dan