Accident News: जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, क्रेटा व टैंकर की टक्कर से चार लोगों की मौत
Jodhpur Jaisalmer NH Accident: जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. आपको बता दें कि क्रेटा गाड़ी और टैंकर के बीट टक्कर इतनी जोर की थी कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक शख्स की अस्पताल में मौत हो गई. गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं.
Jodhpur Jaisalmer NH Accident: जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे पर मेगलासिया गांव के पास बीती रात को टैंकर और क्रेटा कार में भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस की माने तो मृतक एक ही परिवार के लोग थे और रामदेवरा दर्शन करने के बाद वापस जोधपुर लौट रहे थे.
वापस लौट रहे थे
इस ददरमियान झंवर थाना इलाके के मेगलासिया गांव के पास क्रेटा गाड़ी की टैंकर से टक्कर हो गई. झंवर थाना अधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि हाल कुड़ी भगतासनी जोधपुर सेक्टर 4 निवासी और मूल्तया नागौर के डीडवाना निवासी एक परिवार के 5 बड़े लोग और बच्चे क्रेटा गाड़ी में सवार होकर बाबा रामदेव दर्शन के लिए रामदेवरा गए.रामदेवरा दर्शन करने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे, तो इस दरमियान मेगलासिया गांव के पास क्रेटा गाड़ी की टैंकर से टक्कर हो गई.
3 लोगों की मौके पर ही मौत
हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.वहीं, गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- RBI RECRUITMENT 2023: आरबीआई में आई बंपर भर्ती, सैलरी देख आपका भी मन हो जाएगा खुश, 15 जुलाई को होंगे एग्जाम