कांग्रेस में नहीं बन रही बात तो थामें `आप` का हाथ: विनय मिश्रा
आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा जोधपुर प्रवास पर रहे. जोधपुर प्रवास के दौरान राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा से होगा.
Jodhpur: राजस्थान में चुनावी मोड ऑन हो गया है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा जोधपुर प्रवास पर रहे. जोधपुर प्रवास के दौरान राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा से होगा.
कांग्रेस किसी भी स्थिति में मुकाबले में नहीं है. कांग्रेस पार्टी खुद ही बिखर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गहलोत और पायलट आपस में खींचतान में लगे हैं. भाजपा में सीएम की रेस लगी है. वहीं, क्या भाजपा कांग्रेस के नेताओं को पार्टी में शामिल करेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में युवा पार्टी में सदस्यता के लिए उत्साहित हैं. बात रही नेताओं की तो भाजपा और कांग्रेस के कई मजबूत नेता, विधायक हमारे संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ेंः अमावस्या तिथियों का है विशेष महत्व, जानें धनलाभ के लिए पूजा करने की सही विधि
इसके अलावा कई बड़े राजनीतिक परिवार भी उनके संपर्क में हैं, जो अपनी-अपनी पार्टी से असंतुष्ट हैं. किसी भी पार्टी का कोई व्यक्ति अगर उनके साथ आता है, तो उसका पार्टी में स्वागत है, जो ईमानदार है भ्रष्टाचारी के लिए हमारे यहां कोई जगह नहीं हैं. मिश्रा ने कहा कि पार्टी के संगठन को नए सिरे से खड़ा कर रही हैं.
अगले तीन महीने में यह प्रक्रिया पूरी होगी. इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा होगी. मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में अभी कांग्रेस सत्ता बचाने का भाजपा सत्ता पाने में लगी हुई है, जबकि आम आदमी पार्टी असली विपक्ष की भूमिका निभाएगी और आने वाले चुनाव में जनता की आवाज बनेंगे.
Reporter- Bhawani Bhati