Jodhpur: एसीबी टीम ने जोधपुर में कार्रवाई करते हुए उप निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय में स्थानिय निकाय विभाग के सहायक लेखाधिकारी प्रथम दिनेश कुमार सोनी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह रिश्वत राशि परिवादी के रिश्तेदार के पेंशन कागज तैयार करने के एवज में ली. फिलहाल एसीबी टीम मामले की जांच में जुटी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एसीबी में परिवादी ने शिकायत कर बताया कि उप निदेशक स्थानिय निकाय विभाग जोधपुर में उसके रिश्तेदार के पेंशन कागज बनाने के लिए यहां तैनात सहायक लेखाधिकारी दिनेश कुमार सोनी परेशान कर रहा है. 


आरोपी रिश्वत राशि की मांग कर रहा है. परिवादी की शिकायत पर एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर ने मामले का सत्यापन करवाने के बाद आज ट्रेप की कार्रवाई की. जहां आरोपी सहायक लेखाधिकारी दिनेश कुमार सोनी को उसके कार्यालय में परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. फिलहाल एसीबी आरोपी के घर व कार्यालय में तलाशी में जुटी है.


Reporter- Bhawani Singh Bhati


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर जीजा-साले को मिली सिर कलम करने की धमकी