जोधपुर में राजकीय विद्यालय सिरमण्डी और निम्बली बेरा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर के ओसियां के निकटवर्ती सिरमण्डी ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवरो की ढाणी सिरमण्डी में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा शानदार विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर प्रदर्शन किया गया.
Osian: राजस्थान के जोधपुर के ओसियां के निकटवर्ती सिरमण्डी ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवरो की ढाणी सिरमण्डी में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा शानदार विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में भामाशाह सम्मान, पूर्व विद्यार्थियों तथा शिक्षकों का सम्मान किया गया. युवा नेता अशोक सिरमण्डी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, समय-समय पर आयोजन होने चाहिए.
यह भी पढ़ें: Horoscope 11 March 2022: कर्क, कुंभ और ये राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान, जानें अपना आज का राशिफल
प्रधानाचार्य सुरेंद्र बाबू पांडे ने बताया कि कोविड-19 के दौर के बाद यह पहला कार्यक्रम है, इस तरह के आयोजन में ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहता है. कक्षा 12 के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए निरंतर और कर्मबध अध्ययन पर जोर देना चाहिए. भोपाल भाकर ने बच्चों को सच्ची निष्ठा और लगन से मेहनत करने की प्रेरणा दी साथ ही कहा कि असफलता एक चुनौती होती है उसे स्वीकार करें और क्या कमी रह गई उसको दूर करके सफलता प्राप्त करें.
इस अवसर पर सरपंच हनुमानराम, पुरखाराम गोदारा, पूर्व सरपंच रामूराम गोदारास जोराराम गोदारा, प्रधानाध्यापक जोगाराम, बीरबल भाकर, भामाशाह अचलाराम सिंवर, वार्ड पंच हुक्माराम सिंवर, मंगलाराम सियाग, पांचाराम बांगङवा, भोपोजी गोमाराम गोदारा, फौजी जसराज चाम्पाणी, राजूराम सिंवर, ग्राम विकास अधिकारी श्याम सुन्दर मीणा, पदमाराम मेघवाल, बाबूराम सिंवर, हरीश फौजी, विद्यालय के समस्त स्टाफ भोमाराम सिंवर, वरिष्ठ अध्यापक भजनाराम, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रेमलता तंवर, कानाराम जाणी, पूनाराम कङवासरा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे. मंच संचालन भोपाल भाकर और विद्यार्थी भंवरी और दिनेश ने किया.
वहीं, दूसरी तरफ रामावि निंबली बेरा सामराऊ में वार्षिक उत्सव मनाया गया, जिसमें ओसियां सीबीइओ ऑफिस से भींयाराम जाखड़, प्रधानाध्यापक जयसिंह चौहान, निंबुराम सुथार, हीरालाल गहलोत, भोमराज ब्राह्मण, मनोहर सिंह, भंवर लाल, भींयाराम, चंपालाल आदि मौजूद रहे.
Report: Arun Harsh