शादी के बाद भी प्रेमी को नहीं भुला पाई विवाहिता, टांके में कूदकर दोनों ने दे दी जान
अर्जुनराम पुत्र देदाराम जाति मेघवाल उम्र 22 वर्ष निवासी मिठड़ा खुर्द और उम्र 19 साल युवती निवासी चैनपुरा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
Barmer: जिले के धोरीमाना थाना क्षेत्र (Dhorimana Thana Area) के मिठड़ा गांव में एक प्रेमी युगल ने टांके में कूदकर खुदकुशी (Suicide) करने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, 2 दिन पहले युवक और विवाहिता दोनों अपने-अपने घरों से गायब हो गए थे. वहीं, गायब होने के बाद विवाहिता के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस 2 दिन से दोनों की तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें- Video: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
इसी क्रम म देर रात को दोनों ने मीठड़ा खुर्द गांव की सरहद में एक पानी के टांके में कूदकर जान देने की सूचना मिलने पर धोरीमाना पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, दोनों के शव को ग्रामीणों की मदद से टांके से बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, अर्जुनराम पुत्र देदाराम जाति मेघवाल उम्र 22 वर्ष निवासी मिठड़ा खुर्द और उम्र 19 साल युवती निवासी चैनपुरा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते दोनों ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ेः- संतान नहीं होने पर पति-देवर की हैवानियत, महिला के साथ की ऐसी हरकत, कांप जाएगी रूह
जांच में जुटी पुलिस
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (Anand sharma) ने बताया कि 'विवाहिता की 1 वर्ष पहले ही शादी हुई थी लेकिन वह अपने पीहर पक्ष में ही रह रही थी और प्रेमी के साथ गायब होने के बाद दोनों ने ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल धोरीमाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Reporter- Bhupesh Acharya