Barmer: शादी के बाद पहले सावन में झूला झूलने पीहर लौटी 20 वर्षीय नवविवाहिता ने अपने पीहर में फांसी का फंदा लगाकर रविवार को आत्महत्या (Suicide) कर ली. घटना बाड़मेर (Barmer)  जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के गुडीसर (Gudisar) गांव की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां गांव के एक पड़ोसी युवक से परेशान नवविवाहिता फांसी के फंदे से झूल गई. आरोप है कि पड़ोसी में रहने वाला युवक नवविवाहिता को फोन पर बातचीत कर अवैध संबंध (Illicit relation) बनाने के लिए धमका रहा था. जिससे आहत 20 वर्षीय नवविवाहिता ने अपने पीहर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.


यह भी पढ़ें- विवाहिता ने 2 मासूमों को पहले फांसी पर लटकाया, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या


 


इस सनसनीखेज घटना के बाद मौके पर पहुंची ग्रामीण थाना पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लिया और राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया. जहां महिला सेल (Women cell) पुलिस उपाधीक्षक सीमा चोपड़ा (Seema Chopra) की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.


पड़ोस का युवक अवैध संबंध बनाने के लिए धमकाता रहता
मृतका के भाई ने महिला थाना पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक रसीद पुत्र आचार खान उसकी 20 वर्षीय बहन को फोन पर बातचीत कर अवैध संबंध बनाने के लिए धमका रहा था. इसी से आहत होकर उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली.


पुलिस ने युवक के खिलाफ किया मामला दर्ज
महिला सेल पुलिस उपाधीक्षक सीमा चोपड़ा (Seema Chopra) ने बताया कि 20 वर्षीय विवाहिता की शादी करीब डेढ़ माह पूर्व ही हुई थी, जिसने पीहर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि पड़ोसी युवक द्वारा विवाहिता को अवैध संबंधों के लिए परेशान किया जा रहा था. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


गौरतलब है कि लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले बाड़मेर पुलिस के लिए बड़ी परेशानी बने हुए है. एक दिन पूर्व ही जिले में दो बच्चों के साथ विवाहिता के फांसी के फंदे पर झूलने और एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के आत्महत्या करने की घटना भी सामने आई थी.


Reporter- Bhupesh Acharya