बिलाड़ा: बोरुंदा में अपहरण-मारपीट कर हत्या की घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि कस्बा बोरून्दा में श्यामलाल गोदारा निवासी बीटन का अपहरण कर मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गठित टीमों द्वारा लगातार सघन तलाशी के चलते तीन आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
Bilara: घटना के बाद आरोपियों का लगातार पीछा कर रही पुलिस को आखिरकार पुष्कर और अजमेर में कामयाबी मिली. तीनों आरोपियों को यहीं से गिरफ्तार किया. बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि कस्बा बोरून्दा में श्यामलाल गोदारा निवासी बीटन का अपहरण कर मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गठित टीमों द्वारा लगातार सघन तलाशी के चलते तीन आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. बाकी बचे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है. जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार बाकी बचे सभी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में हुई ऐसी बारिश कि टूट गए रिकॉर्ड, 122 साल की चौथी सबसे भारी बारिश दर्ज
ज्ञात रहे कि दिनांक 31 जुलाई 2022 को श्यामलाल गोदारा बोरुंदा कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के पास अपने टेलर पर तिरपाल डाल रहा था. वहां पर टेलर का मालिक कोजाराम भी खड़ा था. इतने में सुबह 10 बजे करीब 10 से 12 आदमी आये, जिसमें ओमप्रकाश उर्फ दडू पुत्र कर्माराम, भूराराम पुत्र कर्माराम, शिवकरण पुत्र कर्माराम, श्यामलाल पुत्र हापुराम भूरियासनी, रवि ब्राहम्ण पुत्र रामकुमार और 5-7 अन्य आदमी जो कैम्पर, स्कार्पियो और स्विफ्ट कार में आए. सभी के पास लाठी सरिया हॉकी और तलवार थी. आते ही श्यामलाल को चारों तरफ से घेर लिया तथा बुरी तरह मारपीट करना शुरू कर दिया तो वहां खड़े लोगों ने शोर किया तो सभी उसे एक कैम्पर गाड़ी में डालकर भाखरो की ढाणी के पास ले गये, वहां पर भी सभी ने श्यामलाल को गाड़ी से निकाल कर बुरी तरह मारपीट करना शुरू कर दिया.
चोटों से श्यामलाल की मृत्यु हो गई
इसी दौरान बोरूंदा थाने से पुलिस भी आ गयी तो सभी आरोपी श्यामलाल को छोडकर भाग गये. गंभीर अवस्था में घायल श्यामलाल को पुलिस ने गाडी में डालकर अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया. बीच रास्ते मे मारपीट से आई चोटों से श्यामलाल की मृत्यु हो गई. उक्त सभी आरोपियों ने श्यामलाल के साथ बुरी तरह मारपीट की तथा उसकी जेब से 50 हजार रुपये और एक सोने की चेन भी ले गये.
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमों का गठन कर अभियुक्तों के तकनीकी डाटा बेस तैयार कर व आसूचना के आधार पर अभियुक्तों की तलाश शुरू की. अभियुक्त शातीर और बदमाश किस्म के होने के चलते राजस्थान से बाहर भागने के फिराक में थे और लगातार गाड़िया बदलते हुए भागते हुए पुष्कर, अजमेर में जा छीपे. पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा जारी रखते हुए अभियुक्त-1. भूराराम पुत्र करमाराम जाति जाट निवासी बीटन, 2. श्यामलाल पुत्र हापूराम जाति जाट निवासी भुरियासनी, 3. भूराराम पुत्र घेवरराम जाति मेघवाल निवासी भुरियासनी नागौर को अजमेर व पुष्कर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. अभियुक्त भूराराम पर पूर्व में भी पुलिस थाना गोटन में विभिन्न गंभीर धाराओं में 6 मामले दर्ज हैं वही श्यामलाल के खिलाफ में भी मेड़ता गोटन पाली जोधपुर पुष्कर सहित अन्य थानों में 13 मामले दर्ज हैं. उक्त अभियुक्तों का तकनीकि डाटाबेस तैयार कर गिरफ्तारी में साईबर विशेषज्ञय श्रवणकुमार हेड कानि. सुरेशकुमार कानि. रामेश्वर नेहरा कानि. की विशेष भूमिका रही.
कार्यवाही टीम में हुक्मगिरी थानाधिकारी पुलिस थाना बोरून्दा, जिला स्पेशल टीम प्रभारी दीपसिंह उ.नि., श्रवणकुमार भंवरिया, चिमनाराम, भवानी चौधरी, मोहनराम, सुरेशकुमार पुलिस थाना टीम से हराराम सउनि. मनोज, रामकिशोर,हरसुखराम, सुभाष, गोतम खदाव, बद्रीनारायण, नरेन्द्र टोगस, रामेश्वर, रामराज भंवरिया का अभियुक्तों की गिरफ्तारी में विशेष सहयोग होने से जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
जोधपुर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर
यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें