BJP जोधपुर देहात ने मनाया आपातकाल का काला दिवस, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
फलोदी के अंबेडकर उद्यान में भाजपा जोधपुर देहात के पदाधिकारियों और क्षेत्रिय विधायक सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए कांग्रेस शासन में 25 जून 1975 की इमरजेंसी को काले दिवस के रूप में मनाया गया.
Phalodi: फलोदी के अंबेडकर उद्यान में भाजपा जोधपुर देहात के पदाधिकारियों और क्षेत्रिय विधायक सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए कांग्रेस शासन में 25 जून 1975 की इमरजेंसी को काले दिवस के रूप में मनाया गया. भाजपा जोधपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल के जरिए आपातकाल का काला दिवस कार्यक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश जोशी एड़वोकेट को जिला संयोजक एवं जयप्रकाश बोहरा एवं गजेन्द्र जोशी को सहसंयोजक बनाया गया.
यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज
पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बांधकर 25 जून 1975 के दिन लगाई इमरजेंसी के विरोध में आज काला दिवस मनाया. जिला मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार बुरड़ ने बताया कि, कांग्रेस सरकार के जरिए आज ही के दिन 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल के विरूद्ध भाजपा सदैव 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाती आ रही है.
भाजपा जिला अध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि सारी दुनिया जानती है कि कांग्रेस का इतिहास ही लोकतंत्र को कुचलने वाला रहा है . शहर के अंबेडकर उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक पब्वाराम विश्नोई ने कहा कि, जब भी कभी कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, हालांकि अब तो कांग्रेस राजस्थान क्या किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी लेकिन अपने शासनकाल में दमनकारी नीति के अलावा कुछ भी नहीं किया. जिससे देश की जनता आजतक परेशानियों की मार झेल रही है.
जिला अध्यक्ष मनोहर लाल पालीवाल ने कहा कि, सालों तक शासन कर कांग्रेस ने देश को विदेशी ताकतों के हाथों कठपुतली बनाकर नचाया गया लेकिन अब केन्द्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के तमाम देशों में सिरमौर बन रहा है. पालिवाल ने कहा कि भाजपा गुलामी की भाषा नहीं बोलती. अपनी बात रखने की ताकत और हिम्मत है हिंदूस्तान में, चाहे वो चीन हो या पाकिस्तान.
भाजपा द्वारा आयोजित काले दिवस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रिय विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर लाल पालीवाल, नगरपालिका में विपक्ष के नेता रमेश रोम सा थानवी, पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम बोहरा, कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश जेपी जोशी एडवोकेट,शिवकुमार व्यास,रामवल्लभ बोहरा व मधुसूदन जोशी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें