Rajasthan Politics:  जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) मंत्री सुरेश सिंह रावत आज जोधपुर आए. जोधपुर में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत का प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की. रावत रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि खींवसर का उपचुनाव हम निश्चित रुप से जीत रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 सुरेश सिंह रावत ने कहा कि खींवसर का प्रभारी होने के नाते आज हमने खींवसर में आवश्यक बैठक ली और 14 तारीख को भी महत्वपूर्ण बैठक ले रहे हैं. जिसने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि खींवसर की जनता उब चुकी है. कुछ लोग गलत सपने दिखाकर लोगों को कुछ समय के अपने साथ रख सकते हैं. निश्चित रूप से हम खींवसर का उपचुनाव जीत रहे हैं और खींवसर के साथ-साथ अन्य जगहों के उपचुनाव भी भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.



वहीं खींवसर सीट बड़ी चुनौती के सवाल पर रावत ने कहा,'' भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव एक चुनौती के रूप में लेती है और हमारे कार्यकर्ता कठिन परिश्रम करते हैं. हम कार्यकर्ता की परिश्रम के बल पर आज तक चुनाव जीतते आए हैं. चुनाव में चुनौतियां होती हैं, लेकिन हम अपनी मेहनत विश्वास और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर खींवसर उपचुनाव जीतेंगे.''



इसके अलावा उन्होंने कहा कि बुधवार को जल संसाधन विभाग की डिवीजन बैठक है. इस बैठक में विचार विमर्श करेंगे. एक-एक प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लेंगे और तेज गति से कैसे काम कर सकते हैं उस पर चर्चा की जाएगी. तय समय पर काम हो और गुणवत्ता के साथ काम हो इसी को लेकर सुझाव भी लेंगे और चर्चा भी की जाएगी.