Luni: लूणी थाने में एक युवक के साथ 55 लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज हुआ है. वहीं, जान-पहचान के एक युवक और उसके परिवार ने निजी कंपनी का हवाला देते हुए पैसे हड़प लिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लूणी थानाधिकारी ईश्वर चन्द पारीक ने बताया कि लूणी थाने में न्यायालय से एक इस्तगासा प्राप्त हुआ, जिसमें परिवादी दिनेश कुमार पुत्र पुसाराम निवासी बाणियावास ने बताया कि दिनेश राजपुरोहित और उसके परिजन ने बताया कि एक्स एरोना नाम की कंपनी है, जो इनकी है और उसका मुख्यालय लंदन में और ब्रांच दुबई में है. 


यह भी पढे़ं- राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर शुरू, अगले 24 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी


पारीक ने बताया कि आगे परिवादी ने बताया कि इनसे जूम मीटिंग और कभी कभी व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात होती थी, जिसमें बताया जाता कि आपको सुरक्षित रिटर्न मिलेगा. वहीं, शुरुआत में कुछ पैसे रिटर्न भी मिल गए थे लेकिन उसके बाद विश्वास में आकर स्वयं ने और अपने मिलने वालों से 55 लाख रुपयो उनको दे दिए, जिसकी परिवादी के पास कोई पावती, राशि वगैरह नहीं है. सिर्फ विश्वास में आकर पैसा देना बताया है. 


रिपोर्ट में बताया कि इन्होंने विश्वास में आकर पैसे दे दिए. वहीं उसके बाद 2021 में कंपनी अचानक बन्द करने की बात कही. उसके बाद परिवादी को कुछ पैसा देकर लगातार पैसे देने का झांसा देता रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं, इसी मामले में कई और पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसको लेकर आज सभी पीड़ित लूणी थाने पहुंचकर मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.


जोधपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के


यह भी पढे़ं-  कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा


यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर


यह भी पढे़ं- घर लौट आएगा फंसा हुआ धन, मिलेगा आर्थिक तंगी से छुटकारा, करें ये सरल उपाय