Jodhpur: जोधपुर के रातानाडा थाना पुलिस (Ratanada police station) और बदमाश लवली कंडारा (Lovely Kandara) के बीच फायरिंग मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस मामले से जुड़े फुटेज मीडिया को दिखाकर यह समझाने का प्रयास कर रही है कि इसमें पुलिस की कोई गलती नहीं है लेकिन एक फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि रातानाडा थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी चौराहा से सेनापति भवन के बीच जब लवली कंडारा की गाड़ी खड़ी थी तो एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया.


यह भी पढे़ं- Jodhpur: इंस्पेक्टर के बेटे ने सड़क पर मचाया ऑडी से स्पीड का कहर, 1 की मौत, 3 घायल


 


इसके बाद थानाधिकारी लीलाराम रिवाल्वर के साथ गाड़ी के पास गए और कांच तोड़ने का प्रयास किया लेकिन तब लवली ने गाड़ी बड़े ही आराम से आगे भगा ली. इस दौरान पुलिस चाहती तो गाड़ी के टायर पर फायर कर उसे रोक सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया जबकि लीलाराम के हाथ मे रिवॉल्वर थी लेकिन थाना अधिकारी ने अपनी निजी गाड़ी से पीछा करना उचित समझा और बनाड़ रोड पर मुठभेड़ में लवली को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.


पुलिस यहां भीड़ का हवाला देकर अपना बचाव कर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. इधर आज चौथे दिन भी वाल्मीकि समाज के लोग और परिजन एमडीएम मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. फिलहाल चौथे दिन भी मामले में सीबीआई जांच सहित मांगों को लेकर गतिरोध बना हुआ है.


Reporter- Bhawani bhati