मुख्यमंत्री का जोधपुर दौरा, 13 संस्थाए व 13 रक्तवीरों का किया सम्मान
Jodhpur news: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को एक दिवसीय दोरे पर जोधपुर रहे. गांधी मैदान में निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से बनाई गई श्री रवि शंकर स्थायी ब्लड बैंक के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुचे.मुख्यमंत्री ने ब्लड बैंक कार्यक्रम में 13 संस्थाए व 13 रक्तवीरों का सम्मान किया.
Jodhpur news: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को एक दिवसीय दोरे पर जोधपुर रहे. इस दौरान जोधपुर में बोरानाडा और उसके बाद रावण का चबूतरा मैदान में मेले का उदघाटन करने के बाद सीधे गांधी मैदान पहुंचे. गांधी मैदान में निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से बनाई गई श्री रवि शंकर स्थायी ब्लड बैंक के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुचे. गांधी मैदान में रक्तशाला के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ आध्यात्म गुरू श्री श्री रवि शंकर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत,निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन के चैयरमेन निर्मल गहलोत व तरूण गहलोत और उनके माता पिता मौजूद रहे. यहा पर निर्मल गहलोत के माता पिता ने रक्तशाला का ऑन लाइन उद्घाटन किया व चैयरमेन निर्मल गहलोत ने सभी का साधुवाद किया. मुख्यमंत्री ने ब्लड बैंक कार्यक्रम में 13 संस्थाए व 13 रक्तवीरों का सम्मान किया.
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने किया तारीफ
जिसमें महिलाए व बालिकाए भी शामिल थी. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने रक्तशाला एम्प का उद्घाटन किया. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जोधपुर में निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन ने यह नवाचार किया है. ज्ञान का दान करने से जो सम्पत्ति अर्जित की उससे फिर पुनीत कार्य में लगाते हुए ब्लड बैंक का पुनीत कार्य किया है. जोधपुर से यह पहल हुई है तो निश्चित रूप से आने वाले समय में पूरे देश में ऐसे हाइजिनिक ब्लड बैंक सेंटर बनेंगे. आध्यात्मक गुरू श्रीश्री रविशंकर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने आज तप किया है निर्मल जी ने बहुत अच्छा काम किया है.
यह पुनीत कार्य है जिनको आवश्यकता होने पर रक्त की जरूरत होगी तो पूरी हो सकेगी. उन्होने कहा कि अयोध्या से हम श्रीराम का प्रसाद लेकर जोधपुर आए है आपने भाव से बुलाया तो हम मना नही कर सके 13 साल बाद जोधपुर आया हू सबको प्यार व आर्शीवाद. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना उदबोधन जय जय श्रीराम के साथ शुरू किया .
महिलाओं का किया तारीफ
उन्होने कहा कि रक्तशाला के प्रेरणा स्त्रोत श्री श्री रविशंकर स्वामी जी ने देश नही बल्कि दुनिया में सनातन को अपने आध्यात्म रूप से आगे बढाया है. हम कोई भी काम करते है मन में जब विचार करते है सोचते है तो देश के अन्दर प्रदेश के अन्दर यह रक्त ऐसा है जो कही पैदा नही होता है यह अन्दर से अनुभूति होती है जिसको जरूर पडती है उसको देते है. रक्तदान महादान है आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है मै उनको भी बधाई देता हू. आज हमारी माताएं- बहने किसी काम में पिछे नही है. निर्मल जी ने यह सेंटर बनाकर दिया है जोधपुर में नई पहल है. राजस्थान में कोविड के दौरान सभी ने सहयोग किया.