Sardarpura: जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा के मंडोर बालसमंद स्थित बीएसएफ एसटीसी के चंदन सिंह चंदेल स्टेडियम में बीएसएफ नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे. इस दीक्षांत समारोह में बीएसएफ में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आज 408 नव आरक्षक बीएसएफ के मुख्य बेड़े में शामिल हुए. जवानों का दीक्षांत समारोह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कर उन्हें कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में जब बीएसएफ के 408 नव आरक्षक कदमों और अनुशासन के साथ जब एक लय और ताल में शपथ लेने के साथ परेड में जिस तरह जोश उत्साह दिखाया, उससे उनके परिवारजनों के साथ-साथ बीएसएफ के अधिकारियों को भी गर्व की अनुभूति हुई. जोधपुर के बीएसएफ मुख्यालय से हजारों की संख्या में जवान ट्रेनिंग करने के बाद देश की विभिन्न सीमाओं पर तैनात किए जाते हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आज जब दीक्षांत समारोह का आयोजन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में किया गया तो जवानों के परिवारों में उत्साह देखने लायक था.


यह भी पढ़ेंः लड़की होकर क्यों लड़कों की जिंदगी जीती है राजस्थान की यह बेटी, जानें अनोखी वजह


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जहां परेड की सलामी दी. वहीं, इस अवसर पर बीएसएफ के नव आरक्षकों द्वारा अपने प्रशिक्षण काल में लिए गए प्रशिक्षण के कुछ पहलू भी प्रदर्शित किए गए, जिनको देखकर हर कोई हतप्रभ नजर आया. इस अवसर पर हथियार संचालन के अलावा शारीरिक क्षमता का भी प्रदर्शन किया गया.


वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीएसएफ बेड़े में शामिल हुए सभी नव आरक्षकों को बधाई शुभकामनाएं दी. साथ हीं, इस दौरान संविधान की ली गई शपथ का पालन करने और देसग सेवा को सर्व मानते हुए ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा से पालन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बीएसएफ देश की सीमाओं की रक्षा के प्रथम पंक्ति में खड़ीरहती है. आज जिस तरह के हालात बने हुए है ऐसे में उनकी जिम्मेदारी ओर अधिक बढ़ जाती है. 


Reporter- Bhawani Bhati