जोधपुर: मिलावटखोरों पर कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा, लगाया जुर्माना
जोधपुर में निरोगी राजस्थान अभियान के तहत मिलावटखोरी के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही है.
Jodhpur: जोधपुर में निरोगी राजस्थान अभियान के तहत मिलावटखोरी के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मंडा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच कि जा रही हैं. खाद्य प्रयोगशाला में उक्त पदार्थो के मिलावटी पाए जाने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया. जिसकी सुनवाई करते हुए, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर ने उक्त मिलावटखोरी में लिप्त विक्रेताओं को आरोपी मानते हुए उनका द्वारा जनता के स्वास्थ्य पर सीधे तौर पर खिलवाड़ करने कृत्य पाया गया.
यह भी पढे़ं- सावधान हो जाएं राजस्थान के लोग, इन 25 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट हुआ जारी
माननीय न्यायालय ने उक्त तीनों अभियुक्तों को धारा खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत दोषी मानते हुए, 6 महीने का साधारण कारावास की सजा व एक लाख का अर्थदंड देने का फैसला सुनाया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि खाद सुरक्षा दल द्वारा मिलावट के संदेह से लिए गए, खाद्य पदार्थो के नमूने खाद्य प्रयोगशाला में जांच के फेल होने पर नियमानुसार मैसर्स पार्श्वनाथ ट्रेडिंग कंपनी न्यू बस स्टेंड, पीपाड़ से घी गुंजन रामजी डेयरी ब्रांड के नमूने लिए और कुल1910लीटर मिलावटी घी जप्त किया गया था. जो जांच असुरक्षित होने पर उक्त फर्म के मालिक संपतराज कांकरिया, इसी फर्म के संतोष जैन तथा मिलावटी घी निर्माता मैसर्स राम जी डेयरी मिल्क फूड प्रोडक्ट, इंडिया एच-124 रीको करणी इंडस्ट्रियल एरिया, बीकानेर राजस्थान के निर्माता/मालिक राहुल पारीक व एक अन्य प्रकरण में पटेल मुकनाराम टी सेंटर, बिलाड़ा के मुकनाराम पटेल को मिलावटी लाल मिर्च पाउडर मामले में दोषी मानते हुए 6 माह की जेल मय अर्थदंड की सजा सुनाई गई.
यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.